पदभार संभालने झज्जर पहुंची नई कमिश्नर राजश्री; बोलीं- क्राइम और ट्रैफिक कंट्रोल के साथ-साथ जिले में शांति बहाल करना रहेगी प्राथमिकता
हाल हीं में आई हरियाणा पुलिस की नई तबादला सूची के बाद झज्जर जिला पुलिस में बतौर कमिश्नर नियुक्त होकर आई डाॅ. राजश्री बुधवार को झज्जर पहुंची। यहां पदभार संभालने से पूर्व जिले की नई पुलिस कमिश्नर डाॅ. राजश्री का झज्जर के कैनाल रेस्ट हाऊस में पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया।
जिला पुलिस की तरफ से नई पुलिस कमिश्नर को कैनाल रेस्ट हाऊस में सम्मान गार्द की सलामी भी दी गई। यहां पुलिस कमिश्नर जिले के समस्त अधिकारियों से रूबरू हुई और उन्हें जिले में क्राइम कंट्रोल संबंधी आदेश भी दिए। इस दौरान डाॅ. राजश्री ने कैनाल रेस्ट हाऊस में मीडिया से बातचीत में कहा कि जिला पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालते ही उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाने की होगी।
इसके साथ-साथ जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप देने, महिलाओं पर होने वाले अत्चार को समय रहते नियन्त्रित करने और जिले में शांति बहाल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली से झज्जर जिला सटा होने की वजह से यहां जिले में पुलिस की जिम्मेदारी ओर ज्यादा बढ़ जाती है।
इस पर हमें ध्यान देने की बहुत ज्यादा जरूरत है। जिले में बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति भी नई पुलिस कमिश्नर ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध करने वाले आमजन को थोड़ा बहुत लालच देते हैं और उसी के चक्कर में आम आदमी फंसता चला जाता है। इसलिए इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए ताकि अपराध करने वाले को समय रहते दबोचा जाए।
उन्होंने कहा कि पुलिस नशे पर लगाम कसने की ओर कदम बढ़ाएगी। समय-समय पर पुलिस द्वारा इस बारे में जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे है। उन्होेंने अभिभावकों से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को समय-समय पर चैंक करे। क्योंकि उनकी यह मोरल जिम्मेवारी भी है।