मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पत्नी को बंधक बनाकर पति से मांगी 5 लाख की फिरौती

04:30 AM Jun 20, 2025 IST

बल्लभगढ़, 19 जून (निस)
अटाली गांव के एक व्यक्ति की पत्नी को बंधक बनाकर रखने और उसे छोड़ने के बदले पांच लाख की फिरौती मांगने के 6 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अटाली गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने थाना छायंसा पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 15 नवंबर 2004 को हुई थी। पिछले साल दिवाली के पांच दिन बाद उसकी पत्नी घर से लापता हो गई। वह अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए ससुराल गया तो वहां पर पता चला की पत्नी को उत्तर प्रदेश के जिले लखीमपुर सिंघाई थाना के अंतर्गत संधोना गांव के रहने वाले रामपाल ने अपने घर में बंधक बनाकर रखा हुआ है। उसकी पत्नी के घर रामपाल के गांव के ही रहने वाले जंतरिया का लगातार आना-जाना रहता था। वह जब अपनी पत्नी को लेने के लिए रामपाल के घर गया तो उसकी पत्नी उसके साथ आने के लिए तैयार हो गई। आरोप है कि रामपाल, जंतरिया, रामू जैसवाल, राहुल प्रधान, रामपाल का भाई मौके पर आ गए। उन्होंने कहा कि पत्नी को छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये देने पड़ेंगे। यदि रुपये नहीं दिए तो वह उसकी पत्नी को नहीं छोड़ेंगे। पति का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पत्नी को अनैतिक रूप से बंधक बनाकर रखा हुआ है। उन्होंने धमकी दी है कि यदि कहीं पर उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया तो वह शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी दोनों को जान से मार देंगे। यह लोग अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पहले भी इनके खिलाफ पुलिस में कई मामले दर्ज बताए गए हैं। थाना छांयसा पुलिस ने महेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement