रेवाड़ी (हप्र) : पतंजलि योग समिति महिला जिला प्रभारी सरोज आर्या के नेतृत्व में शहर के सेक्टर 3 स्थित तिकोना पार्क में 5 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। पतंजलि योग समिति के जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने प्रार्थना मंत्र के उच्चारण के साथ शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि हमें नियमित रूप से योग प्राणायाम करना चाहिए। योग प्राणायाम के साथ छोटी-छोटी योग क्रियाएं हमें बीमारियों से कोसों दूर रखती हैं। महिला जिला प्रभारी सरोज आर्या ने उपस्थित जनों को योग प्राणायाम के साथ ताड़ासन व वृक्षासन समेत अनेक आसनों का अभ्यास करवाते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डाला। मौके पर सुनीता, बिमला, शकुंतला, राखी, नीलम, सरोज, राजरानी, इंद्रा, पूनम, कमला, भतेरी, कोमल व तृषा मौजूद रहीं।