मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पतंजलि फूड्स के नतीजे घोषित, शेयरधारकों को 6 रुपये लाभांश की सिफारिश

12:35 PM May 31, 2023 IST

चंडीगढ़, 30 मई (ट्रिन्यू)

Advertisement

पतंजलि फूड्स लिमिटेड (पीएफएल) ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने वार्षिक नतीजे घोषित कर दिए हैं। निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है। पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023 में मजबूत व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन जारी रखा। वित्त वर्ष 2023 में कुल आय 31,821.45 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में 24,284.38 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2023 में पीबीटी मार्जिन 9.7% बढ़कर 1,178.96 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 1,074.38 करोड़ रुपये था। कुल राजस्व में एफएमसीजी कारोबार का हिस्सा वित्त वर्ष 2022 में 1,683.24 करोड़ रुपये के मुकाबले तेजी से बढ़कर 6,218.08 करोड़ रुपये हो गया और पिछले वर्ष के 6.95% के मुकाबले कुल राजस्व का 19.72% तक पहुंच गया। कंपनी प्रीमियमाइजेशन, रेंज की पेशकश और कई चैनलों में वितरण का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करती है, जो खाद्य पदार्थ व्यवसाय के राजस्व और लाभप्रदता में परिलक्षित होती है। खाद्य व्यवसाय का एबिट्डा वित्त वर्ष 2023 में 1,136.60 करोड़ रुपये (खाद्य राजस्व का 18.28%) रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 189.04 करोड़ रुपये (खाद्य राजस्व का 11.23%) था। मुनाफे की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार के उद्देश्य के अनुरूप एफएमसीजी व्यवसाय ने कंपनी के समग्र ईबीआईटीडीए में 72% का योगदान दिया।

कंपनी ने मात्रा के लिहाज से खाद्य तेल कारोबार में 21% की वृद्धि के साथ 1.91 मिलियन मीट्रिक टन की क्वांटम वृद्धि हासिल की और वित्त वर्ष 2022 में 1.63 मिलियन टन और 22,882.76 करोड़ रुपये के राजस्व के मुकाबले 25,634.45 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया। वॉल्यूम में वृद्धि विस्तारित वितरण पहुंच और उपभोक्ताओं के लिए बेहतर पेशकश के कारण हासिल की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के आसपास चुनौतियों के बावजूद वित्त वर्ष 2023 में तेल कारोबार पर एबिट्डा मार्जिन 230.26 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का फोकस प्रमुख बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में भौगोलिक रूप से विस्तार करना है। कंपनी ने वर्ष के दौरान 33 देशों में अपने उत्पादों का निर्यात करके 530.80 करोड़ रुपये का निर्यात कारोबार हासिल किया।

Advertisement

Advertisement