अबोहर, 14 जनवरी (निस) मकर संक्रांति के अवसर छत पर पतंग उड़ा रहे दो बच्चे नीचे गिरकर घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार आनंद नगरी, गली नंबर-6 निवासी करीब 12 वर्षीय अनमोल पुत्र राजकुमार व अनमोल पुत्र कश्मीरी लाल घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे कि अचानक पैर फिसलने से यह दोनों छत से नीचे आ गिरे। इस घटना में अनमोल पुत्र कश्मीरी लाल के अधिक चोटें आई और उसे सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रैफर कर दिया गया। वहीं अनमोल पुत्र राजकुमार के सिर व शरीर के कई हिस्से में गहरे जख्म हो गए। ज्ञात हो कि गत् दिवस गांव अमरपुरा निवासी करीब 6 वर्षीय दिवाशु नामक एक बच्चा पतंग उड़ाते समय घर में ही गर्म हो रहे पानी में गिर कर बुरी तरह से झुलस गया। वह सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन है।