पढ़ने की शौकीन कीर्ति
प्रदीप सरदाना
टीवी कलाकारों को सेट पर व्यस्तता के कारण अपने शौक पूरे करने का अक्सर समय ही नहीं मिलता है। लेकिन कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो काम के साथ-साथ अपने शौक भी पूरे कर लेते हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री है कीर्ति नागपुरे जो आजकल ज़ी टीवी के शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन’ में तुलसी का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि कीर्ति किताबें पढ़ने की बहुत शौकीन हैं। अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए कीर्ति हर दिन कोई नया नॉवेल पढ़ने का इंतज़ाम कर लेती हैं। सेट के कुछ लोगों के अनुसार कीर्ति बताती हैं, ‘बचपन से ही मुझे किताबें पढ़ने का बहुत शौक रहा है। मैं फिक्शन और माइथोलॉजी जैसे जॉनर्स के अलावा सच्ची कहानियों पर आधारित नॉवेल्स पढ़ना पसंद करती हूं। सच कहूं तो किताबें पढ़ने से मेरा तनाव दूर हो जाता है। मैं यह भी बताना चाहूंगी कि मैं हैरी पॉटर की बड़ी फैन हूं। मैंने गेम ऑफ थ्रोन्स की सारी किताबें पढ़ी हैं। बचपन में मुझे अपनी हर कामयाबी पर किताबें मिलती थीं और इससे मुझे काफी नॉलेज मिला।’
फिर आयेंगे खतरों के खिलाड़ी
कलर्स चैनल इस समय अपने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ पर काम कर रहा है। यूं तो हर बार की तरह इस बार भी चैनल कई सेलेब्रिटी के संपर्क में है। हालांकि चैनल की ओर से अभी शिव ठाकरे के शो में होने की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है शिव, कलर्स के साथ ही बिग बॉस के पिछले सीजन में पहले रनर अप रह चुके हैं। शिव के अलावा चैनल ने खतरों के खिलाड़ी के 13वें सीजन के लिए किसी और नाम की फिलहाल घोषणा नहीं की। शिव ठाकरे कहते हैं- ‘खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा यह सिर्फ अपने डर का सामना करने के बारे में नहीं है, बल्कि अपनी आंतरिक क्षमता और दृढ़ता को खोजने के बारे में भी है। जीवन में कई डर पर काबू पाया है, और मैं एक्शन गुरु रोहित शेट्टी के मार्गदर्शन में इस शो में काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’
दो टूक को शो ने दी सार्थकता
किसी समय दूरदर्शन को सरकारी भौंपू कहा जाता था क्योंकि दूरदर्शन के समाचारों में सिर्फ और सिर्फ सरकारी घोषणाओं और सरकार के पक्ष की बात होती थी। लेकिन सात साल पहले डीडी न्यूज़ पर शुरू हुए ‘दो टूक’ ने पुराने हालात बदल दिये हैं। यह डीडी न्यूज़ का पहला डिबेट शो तो है ही, साथ ही इस शो में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के तमाम दलों को अपने डिबेट में बुलाने से, इस शो की ही नहीं, डीडी न्यूज़ की साख भी बनी है। इस शो के होस्ट अशोक श्रीवास्तव कहते हैं-‘जब 7 बरस पहले इस कार्यक्रम को होस्ट करने का जिम्मा मुझे दिया तो मुझे लगा कि यदि डिबेट में विपक्ष नहीं आया तो इस शो का क्या औचित्य रहेगा। इसलिए मैंने आला अधिकारियों से अनुमति ले इसे ऐसा बनाया कि विपक्ष भी इसमें आकर पीएम या सरकार को लेकर कुछ भी कह सके। शो लाइव होता है, जो नेता जो कहता है, हम उसे वैसे का वैसा प्रसारित करते हैं। इस शो की लोकप्रियता देख अब इसे हफ्ते में 5 दिन करने के साथ इसका समय भी आधे घंटे से एक घंटे का कर दिया गया है।’
पंद्रह साल का ‘छोटा भीम’
पोगो चैनल के मशहूर कार्टून शो ‘छोटा भीम’ ने अब अपने 15 साल पूरे कर लिए हैं। पोगो पर इस शो की शुरुआत 6 अप्रैल 2008 को हुई थी। दरअसल छोटा भीम अन्य कार्टून की तरह विदेशी न होकर स्वदेशी है। इस शो को भारत में ही भारतीय द्वारा बनाया जा रहा है। यही कारण है कि छोटा भीम सभी बच्चों को पिछले 15 सालों से भा रहा है। वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी, किड्स क्लस्टर प्रमुख उत्तंज पल सिंह कहते हैं-हम बच्चों के लिए इंडियन ओरिजिनल कंटेन्ट पेश करके खुश हैं। हमारे छोटा भीम के साथ छुटकी, राजू जैसे सभी प्यारे पात्र घर-घर लोकप्रिय हैं। हम पहली बार विश्व स्टार पर सीरीज ‘माइटी लिटिल भीम’ की भी शुरुआत करने जा रहे हैं। इधर इस जश्न के लिए छोटा भीम में दिखाये जाने वाले ढोलकपुर में एक लड्डू पार्टी का आयोजन किया जाएगा।