मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पठानकोट जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मृणाल मेहता प्रधान चुने गये

04:01 AM Mar 01, 2025 IST
पठानकोट जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में विजयी टीम के सदस्य समर्थकों सहित जश्न मनाते हुए।-निस
पठानकोट, 28 फरवरी (निस)

Advertisement

जिला बार एसोसिएशन, पठानकोट के चुनाव में भारी बारिश के बावजूद भी रिकार्ड तोड़ मतदान हुआ। जिला बार एसोसिएशन के 471 वोटर थे जिनमेंसे 425 अधिवक्ताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया। प्रधान के लिए चार उम्मीदवार मौजूदा प्रधान विनोद धीमान, राजस्वप्रीत बाजवा, मृणाल मेहता और शैलेंदर सूरजवंशी मैदान में थे। इनमें से मृणाल मेहता 228 वोट हासिल करके 104 वोटों से मौजूदा प्रधान विनोद धीमान को हराने में कामयाब रहे। राजस्वप्रीत बाजवा को मात्र 59 वोट ही प्राप्त हुए जबकि शैलेंदर सूरजवंशी को 12 वोट से ही सब्र करना पड़ा। उप प्रधान पद के लिए दो उमीदवार दर्शन सिंह और रोमिका ही चुनाव मैदान में थे। दर्शन सिंह ने 291 वोट ले कर रोमिका को 163 वोटों के अंतर से हराया। वहीं सेक्रेटरी के लिए हुए चुनाव में अमनदीप सिंह 183 वोट हासिल करके 38 वोटों से केतन महाजन को हराने में कामयाब हुए। तीसरा उमीदवार मुनीश सैनी मात्र 96 वोट ही ले सका। रिटर्निंग ऑफ़िसर एडवोकेट मतिंदर महाजन और उनकी टीम को निष्पक्ष और अनुशासित तरीके से चुनाव संपन्न करवाने में पर पूरी बार ने उनको बधाई दी।

Advertisement
Advertisement