For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पट्टीकल्याणा की छोरी मोनी छौक्कर ने एशियन रेसलिंग में जीता गोल्ड

05:40 AM Jun 27, 2025 IST
पट्टीकल्याणा की छोरी मोनी छौक्कर ने एशियन रेसलिंग में जीता गोल्ड
पट्टीकल्याणा की मोनी छौक्कर वियतनाम मे कुश्ती जीतने के बाद तिरंगा लहराते हुए। -निस
Advertisement
विनोद लाहोट/निस

समालखा, 26 जून
पट्टीकल्याणा की छोरी मोनी छौक्कर ने वियतनाम में आयोजित एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में इंडिया की तरफ से अंडर-17 वर्ग मे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर गांव, प्रदेश व देश का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि मोनी की बड़ी बहन तन्नू भी इसी साल अप्रैल में दुबई से 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल लेकर आई है। 16 वर्षीया मोनी के पिता राजेश छौक्कर ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वियतनाम में एशियन चैंपियनशिप 24-25 जून को आयोजित हुई, जिसमें 57 किलो भार में खेलते हुए मोनी ने फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की खिलाड़ी को पराजित किया और गोल्ड जीतकर विदेशी धरती पर भारत का परचम लहराया।
पट्टीकल्याणा निवासी राजेश छौक्कर ने बताया कि उनकी बेटियों का लक्ष्य ओलंपिक में खेल कर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना है, जिसके लिए वे गांव के ही विक्की पहलवान की देखरेख मे दांवपेच सीख रही है। बेटी मोनी अंडर-17 वर्ग में ही अगले महीने होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement