पटौदी में लिंग जांच का भंड़ाफोड़, चार दलाल गिरफ्तार
02:45 AM Apr 17, 2025 IST
सोनीपत, 16 अप्रैल (हप्र) गुरुग्राम के पटौदी क्षेत्र में बुधवार को पीएनडीटी के तहत एक बड़ी कार्रवाई की गई है। सोनीपत व रोहतक की संयुक्त टीमों ने डिकाय भेजकर अवैध लिंग जांच में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके पर ही चार दलालों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ थाना पटौदी की पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रोहतक व सोनीपत से गर्भवती महिलाओं को अवैध लिंग जांच के लिए पटौदी ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर पीसी पीएनडीटी की दोनों जिलों की टीम ने डिकाय तैयार किया, जिसके बाद मुख्य दलाल नितेश ने डिकाय को पटौदी बस स्टैंड बुलाया, जहां से उसे अन्य दलाल राजीव और प्रवीण के माध्यम से गणपति डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर भेजा गया। यहां से डिकाय को राम अस्पताल ले जाया गया और बाद में पुनः गणपति सेंटर पर सामान्य अल्ट्रासाउंड कराया गया। करीब दोपहर दो बजे चौथे दलाल दीपक ने गणपति सेंटर के बाहर डिकाय से 39 हजार रुपये लिए, जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। मौके से सभी चारों दलालों नितेश, राजीव, प्रवीण और दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। टीम का नेतृत्व डॉ. सुमित कौशिक और डॉ. विश्वजीत राठी ने किया। टीम में डॉ. विशाल चौधरी, रंजीत, जोगिंदर व डॉ. नितिन, डॉ. प्रवीण और मनोज शामिल रहे।
Advertisement
Advertisement