मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पटियाला में बंद पड़े मकान से मिला नर कंकाल

04:22 AM Mar 05, 2025 IST
संगरूर, 4 मार्च (निस)

Advertisement

पटियाला के राघोमाजरा क्षेत्र में एक बंद मकान में मानव कंकाल मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह कंकाल काफी पुराना लग रहा है क्योंकि यह घर काफी समय से बंद था और इसमें रहने वाले शख्स को काफी समय से नहीं देखा गया। लोगों ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इलाके के निवासी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, जब गति रात्रि इलाके में आहट होने से ‘चोर’ का संदेह हुआ तो तो वह अपने दोस्त के साथ छत के रास्ते बगल के घर में घुसे। वहां उन्होंने एक कंकाल देखा। उन्होंने बताया कि उस घर में केवल एक ही व्यक्ति रहता था और बाकी रिश्तेदार दूर-दूर रहते हैं, जिसके कारण घर में लोगों का आना-जाना कम ही था। फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जा में ले लिया और लेब जांच टीम को बुलाकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

Advertisement

Advertisement