पटवारियों के बाद अब तहसीलों के ‘दलालों’ के नाम की सूची तैयार
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 24 जनवरी
तहसीलों और पटवारखानों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ने एक और बड़ी चोट की है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेशभर की तहसीलों व पटवारखानों में सक्रिय ‘दलालों’ के नाम की लिस्ट तैयार की गयी है। दलालों की संख्या हजारों में है।
इससे पहले सरकार द्वारा 370 ‘भ्रष्ट’ पटवारियों और उनके 170 सहयोगियों के नाम की लिस्ट तैयार की गयी थी, जिसके विरोध में प्रदेशभर में पटवारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि एफसीआर और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी जिला उपायुक्तों को दलालों की लिस्ट भेजकर इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। वहीं ‘भ्रष्ट’ पटवारियों व उनके सहयोगियों के खिलाफ भी कार्रवाई करके रिपोर्ट देने के आदेश दिये जा चुके हैं।
तहसीलों में अधिकारियों के साथ रखते हैं सैटिंग :
खुफिया एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ‘दलालों’ की लिस्ट तैयार करने से पहले काफी समय लगाया गया है। सीआईडी के कर्मचारियों ने तहसीलों में निरीक्षण किया। आम लोगों से बातचीत की। जमीन से जुड़े कार्यों के लिए खुद भी पार्टी बनकर दलालों से बातचीत की। जब यह बात साबित हो गयी कि इन दलालों के जरिये काम हो सकता है, तो ही उनके नाम लिस्ट में शामिल किए गये। बताते हैं कि दलालों की रेवेन्यू विभाग से जुड़े कई अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भी ‘सैटिंग’ रहती है।