For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब, हरियाणा ठिठुरा कल हो सकती है बारिश

05:00 AM Jan 10, 2025 IST
पंजाब  हरियाणा ठिठुरा  कल हो सकती है बारिश
अमृतसर के बाहरी इलाके में बृहस्पतिवार को सर्दी की कोहरे भरी सुबह में जाता एक मोटरसाइकिल सवार। -प्रेट्र
Advertisement

चंडीगढ़, 9 जनवरी (एजेंसी)
पंजाब और हरियाणा में बृहस्पतिवार को भी सर्दी का प्रकोप जारी है और मोगा में सबसे कम 2.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सुबह दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब में अमृतसर में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस और हरियाणा के सोनीपत में 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज
किया गया।
दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी-3 के प्रतिबंध फिर लागू :
नयी िदल्ली : प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के कारण दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में तेज वृद्धि के बीच चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध बृहस्पतिवार को फिर से लागू कर दिए गए। राष्ट्रीय राजधानी में जीआरएपी-3 के तहत प्रतिबंध रविवार को हटाए गए थे। आधिकारिक आदेश के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के स्तर में कमी लाने की रणनीति बनाने के लिए जिम्मेदार वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्षेत्र के अधिकारियों को स्थिति को और खराब होने से रोकने के लिए जीआरएपी के तीसरे चरण के तहत निर्धारित प्रदूषण रोधी उपायों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को वायु प्रदूषण के स्तर में इजाफा दर्ज किया गया और धीमी हवाओं तथा कोहरे के कारण 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 357 दर्ज किया गया, जो बुधवार को 297 था।

Advertisement

ग्रैप-3 के तहत ये हैं प्रावधान

Advertisement

जीआरएपी-3 के तहत दिल्ली में गैर-आवश्यक निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है। इसके अलावा, कक्षा पांच तक के छात्रों के लिए ‘हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)’ में कक्षाएं संचालित करना अनिवार्य होता है। छात्रों और अभिभावकों के पास जहां भी उपलब्ध हो, वहां ऑनलाइन पढ़ाई चुनने का विकल्प मौजूद होता है। जीआरएपी-3 के तहत दिल्ली और एनसीआर के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कार का इस्तेमाल प्रतिबंधित होता है। हालांकि, दिव्यांगजनों को इस प्रतिबंध से छूट हासिल है।

Advertisement
Advertisement