पंजाब सरकार डल्लेवाल की स्वास्थ्य जांच कराए : सुप्रीम कोर्ट
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (एजेंसी)
सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को पंजाब सरकार से कहा कि वह अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्वास्थ्य जांच के लिए राजी करे। इसने उल्लेख किया कि इरोम शर्मिला ने भी चिकित्सकीय निगरानी में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा था। शीर्ष अदालत ने पंजाब-हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे डल्लेवाल का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं कराने पर पंजाब सरकार को फटकार लगाई। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां की पीठ ने कहा कि कोई भी किसानों को विरोध प्रदर्शन से डिगाने की कोशिश नहीं कर रहा है और अदालत केवल ‘जन नेता’ डल्लेवाल की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। न्यायमूर्ति भुइयां ने कहा, ‘नागरिक अधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला का मामला लें, उन्होंने चिकित्सकीय देखरेख में वर्षों तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। इसी तरह, डल्लेवाल भी चिकित्सकीय देखरेख में अपना विरोध जारी रख सकते हैं।’ अदालत ने बुनियादी चिकित्सा परीक्षण किए बिना ही डल्लेवाल के ठीक होने की बात कहने वाले पंजाब सरकार के चिकित्सकों के बयान का उल्लेख किया। पीठ ने पूछा, ‘70 वर्षीय एक व्यक्ति जो 21 दिन से भूख हड़ताल पर है और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित है, उसका स्वास्थ्य ठीक है? यह कैसे हो सकता है? क्या आपने उसका रक्त परीक्षण, ईसीजी परीक्षण और आवश्यक जांच कराई है?’ न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा, ‘जब हम खुद संतुष्ट हो जाएंगे कि वह सुरक्षित हैं तो अदालत उनसे (जगजीत सिंह डल्लेवाल)
बात करेगी।’
शीर्ष अदालत ने पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह से कहा कि वह डल्लेवाल को कम से कम एक सप्ताह के लिए चिकित्सा उपचार लेने के लिए राजी करें, अन्य लोग विरोध प्रदर्शन जारी रख सकते हैं। सिंह ने डल्लेवाल को समझाने और उनकी कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अदालत की भावनाओं से अवगत कराने के वास्ते एक दिन का समय मांगा। पीठ ने मामले को 20 दिसंबर के लिए सूचीबद्ध कर दिया।
केंद्र को अपनी ‘हठ’ छोड़कर किसानों से बात करे : मान
चंडीगढ़ (एजेंसी) : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र से आग्रह किया कि वह अपनी ‘हठ’ छोड़कर एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों के साथ बातचीत करे। मान ने कहा कि किसानों से बात करना केंद्र का कर्तव्य है और किसी भी मुद्दे का समाधान केवल बातचीत के जरिए ही हो सकता है।
आमरण अनशन पर बैठे डल्लेवाल हुए बेहोश
संगरूर (निस) : खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज अचानक बेहोश हो गए। हालांकि करीब 10 मिनट बाद उन्हें होश आ गया। डल्लेवाल का आमरण अनशन 24वें दिन भी जारी रहा। उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है जिसके चलते डाॅ.स्वमान सिंह की टीम और सरकारी डॉक्टरों की टीम किसान नेता की सेहत को लेकर चिंतित है। आज जब किसान नेता को नहलाया गया तो अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
एसके एम सुप्रीम कोर्ट में रखेगा अपना पक्ष
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और केएमएम ने खनौरी बार्डर पर संयुक्त बैठक कर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने का फैसला किया है। किसान नेता अभिमन्यु कोटड़ा ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। डल्लेवाल बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते सुप्रीम कोर्ट के समक्ष भौतिक रूप से अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे और अन्य किसान नेता सुप्रीम कोर्ट में किसानों का पक्ष रखेंगे लेकिन डल्लेवाल पहले अपनी भावनाएं रखेंगे। वीसी के जरिए महत्वपूर्ण समूहों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखा जाएगा।