मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल आज से

05:49 AM Feb 01, 2025 IST

चंडीगढ़, 31 जनवरी (ट्रिन्यू) 38वां आल इंडिया यूनिवर्सिटीज नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल 1 से 5 फरवरी तक पंजाब यूनिवर्सिटी में शुरू होने जा रहा है। यह समारोह कुलपति प्रोफेसर रेनू विग की अध्यक्षता और संरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। यूथ फेस्ट सात साल के अंतराल के बाद फिर से पंजाब यूनिवर्सिटी में आयोजित हो रहा है। महोत्सव की शुरुआत एक सांस्कृतिक जुलूस से होगी जिसमें सभी विश्वविद्यालय दल भाग लेंगे। यह दोपहर 1.30 बजे खेल निदेशालय से शुरू होकर शाम 4 बजे लॉ ऑडिटोरियम में उद्घाटन समारोह के साथ समाप्त होगा। चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव राजीव वर्मा मुख्य अतिथि होंगे जबकि एआईयू के अपर सचिव डाॅ. ममता रानी अग्रवाल विशिष्ट अतिथि होंगी। कुलपति प्रो. रेनू विग उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी। इस आयोजन में पंजाब, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के 22 विश्वविद्यालयों के 1,000 से अधिक छात्र भाग लेने जा रहे हैं। छात्र थिएटर, संगीत, ललित कला, साहित्यिक कला और नृत्य की विभिन्न श्रेणियों के तहत 27 कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement