पंजाब में 5 नगर निगम, 44 नगर परिषदों के लिए मतदान 21 को
राजीव तनेजा/ हप्र
चंडीगढ़, 8 दिसंबर
पंजाब में पांच नगर निगमों, 44 नगर परिषदों व शहरी निकायों के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना भी उसी दिन होगी। राज्य चुनाव आयुक्त राज कमल चौधरी ने रविवार को बताया कि नामांकन प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी और 12 दिसंबर को समाप्त होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 दिसंबर को होगी, जबकि 14 दिसंबर नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन की अंतिम तारीख है। मतदान ईवीएम के माध्यम से होगा। अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, लुधियाना और पटियाला में नगर निगम चुनाव होने हैं।
चुनावों के मद्देनजर राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। उम्मीदवारों के लिए खर्च सीमा भी निर्धारित की गई है। नगर निगम चुनाव के लिए यह सीमा 4 लाख और नगर परिषदों के लिए 2 लाख से 3.6 लाख रुपये रखी गई है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत 20,486 पुलिसकर्मी और होम गार्ड जवान तैनात किए जाएंगे।
इन चुनावों के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। लंबे समय बाद शिरोमणि अकाली दल ने चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। आम आदमी पार्टी अपने नये प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा के नेतृत्व में जोर-शोर से चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस और भाजपा भी अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगे।