For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में भय का माहौल, आप सरकार विफल : भारत भूषण आशु

04:15 AM May 28, 2025 IST
पंजाब में भय का माहौल  आप सरकार विफल   भारत भूषण आशु
dainik logo
Advertisement
लुधियाना, 27 मई (निस)
Advertisement

पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आज कहा है कि पंजाब में भय का माहौल है। अमृतसर में आज हुए बम विस्फोट का टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह ऐसी घटनाओं की शृंखला में से एक है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पुलिस थानों और एक मंदिर पर ग्रेनेड हमले हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी सरकार अभी भी बेखबर है। उन्होंने कहा कि आप सरकार कम से कम राज्य में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती थी और वह इस मामले में भी विफल रही है। उन्होंने कहा कि बम विस्फोट जैसी घटनाओं ने लोगों का विश्वास हिला दिया है और उन्हें पंजाब में आतंकवाद के काले दिनों के लौटने का डर है। आशु ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ कई बैठकें कीं। उन्होंने विश्वास जताया कि लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस रिकॉर्ड अंतर से जीतेगी। उन्होंने खुलासा किया कि आप सरकार के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा, नाराजगी और निराशा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं खास तौर पर ठगा हुआ महसूस कर रही हैं, क्योंकि उन्हें हर महीने 1000 रुपये देने का वादा किया गया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement