मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब में किशोर न्याय सुधार पर केंद्रित व्यापक शोध रिपोर्ट जारी

04:54 AM May 20, 2025 IST

चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू) :  पंजाब सरकार ने किशोर अपराध और पुनर्वास तंत्र को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम पहल करते हुए एक व्यापक शोध रिपोर्ट जारी की है। सामाजिक सुरक्षा एवं महिला और बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने “किशोर अपराध और संस्थागत ढांचा: पंजाब में किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत पुनःस्थापनात्मक तंत्र का मूल्यांकन” शीर्षक से इस रिपोर्ट का विमोचन किया।

Advertisement

यह अध्ययन पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के सहयोग से तैयार किया गया है। रिपोर्ट के प्रमुख लेखक डॉ. गौतम सुदू ने बताया कि यह शोध राज्य में संस्थागत समन्वय, क्षमता निर्माण और सेवाओं की पहुंच को सुदृढ़ करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

समारोह में प्रमुख सचिव राजी पी. श्रीवास्तव, आयोग के अध्यक्ष कंवरदीप सिंह, पंजाबी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. करमजीत सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आयोग के संयुक्त निदेशक एस. राजविंदर सिंह गिल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने रिपोर्ट को नीतिगत सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताया।

Advertisement

Advertisement