पंजाब में एंटी ड्रोन सिस्टम का परीक्षण संपन्न, तैनाती जल्द
चंडीगढ़, 28 अप्रैल (ट्रिन्यू)
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पंजाब सरकार ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात करेगी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रोन रोधी प्रणाली का परीक्षण पूरा हो चुका है।
हमारे अधिकारियों ने इस संबंध में गृह मंत्रालय के साथ बैठकें भी की हैं। पंजाब सितंबर या अक्तूबर तक बीएसएफ के साथ समन्वय करके ड्रोन रोधी प्रणाली स्थापित कर देगा।
डीजीपी ने मंगलवार को सभी पुलिस कमिश्नरों और एसएसपी की समीक्षा बैठक बुलाई है, जहां अधिकारी 31 मई तक अपने-अपने जिलों से ड्रग्स खत्म करने की योजना पेश करेंगे। डीजीपी ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में विशेष एनडीपीएस अदालतें स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है। राज्य में जारी नशा विरोधी अभियान के बारे में डीजीपी ने कहा कि एक मार्च से एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 4,659 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 7,414 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।