पंजाब बॉर्डर पर सुरक्षा सख्त, कई जगह लगाये नाके
नरवाना/संगरूर, 6 दिसंबर (निस)
दिल्ली कूच के ऐलान के बाद शंभू बॉर्डर पर किसानों के आगे बढ़ने के साथ ही खनौरी बॉर्डर पर भी शुक्रवार को हलचल देखने को मिली। यहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। नाके पर आंसू गैस के गोले लेकर पुलिस के जवान तैनात रहे। हालांकि अभी तक किसानों की तरफ से खनौरी बॉर्डर से आगे बढ़ने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। पंजाब बॉर्डर की तरफ किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर डटे हुए है। किसानों ने बॉर्डर पर लंगर की शुरुआत कर दी है और ट्रैक्टर ट्रालियों में ही शैड लगाकर रैन बसेरा बना दिया है। वहीं, दातासिंह वाला बॉर्डर की तरफ भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस प्रशासन की उच्च अधिकारियों द्वारा पल-पल की नजर रखी जा रही है। डीएसपी, एसपी एवं एसडीएम लगातार दौरे कर हालात का जायजा ले रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर नियुक्त एसडीएम दलजीत सिंह ने कहा कि दातासिंह वाला खनौरी बॉर्डर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट हालात का जायजा लेते रहे। इसी तरह सफीदों के एसडीएम को नरवाना नहर पुल और जुलाना एसडीएम को उचाना नहर पुल पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने भी जाजया लिया। यहां धारा 163 लागू की गई है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने गढ़ी थाना के अंतर्गत आने वाली सभी शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। एसपी और डीसी इस पर नजर बनाए हुए हैं। यहां पर सुरक्षा बलों और पुिलस की 13 कंपनियां तैनात की हुई हैं। डीएसीपी अमित भाटिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन की हालात पर नजर है। 4 रैपिड एक्शन फोर्स, 3 आईआरबी और दुर्गा शक्ति टीम के साथ लोकल पुलिस तैनात है। सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को रोका जाएगा। उन्हें आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। खनौरी बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस अलर्ट है। एक हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ जेसीबी फायर ब्रिगेड की गाड़ी और हरियाणा रोडवेज की बसें भी खड़ी की गई हैं।