मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब पुलिस ने बीकेआई आतंकी मॉड्यूल नष्ट किया एक गिरफ्तार, छह पिस्तौल बरामद

05:01 AM Jun 22, 2025 IST

चंडीगढ़, 21 जून (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने ब्रिटेन में रहने वाले धरम सिंह उर्फ ​​धर्मा संधू द्वारा संचालित पाकिस्तान समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी मॉड्यूल (टोली) को ध्वस्त कर दिया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने मॉड्यूल के एक स्थानीय कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से छह विदेशी पिस्तौल बरामद की हैं। डीजीपी ने बताया कि आरोपी की पहचान अमृतसर जिले के जलालुसमा गांव निवासी ओंकार सिंह उर्फ ​​नवाब के रूप में हुई है तथा उसके पास से चार नौ एमएम ग्लॉक पिस्तौल और दो .30 बोर पिस्तौल समेत कई हथियार जब्त किये गये हैं जो ड्रोन के जरिए सीमापार से भेजे गये थे।
यादव का कहना है कि आतंकी मॉड्यूल धरम सिंह चला रहा था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का करीबी है। मॉड्यूल के व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए मामले की जांच जारी है।

Advertisement

Advertisement