पंजाब पुलिस ने दिल्ली में केजरीवाल की सुरक्षा हटाई
अमन सूद/ट्रिन्यू
पटियाला, 23 जनवरी
पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दी गई अतिरिक्त सुरक्षा वापस ले ली। दिल्ली पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई थी और चुनाव आयोग से शिकायत की थी। रिपोर्टों के अनुसार, गृह मंत्रालय ने पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस को सिफारिश की थी कि वह राजधानी में अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में पंजाब पुलिस के कर्मियों को तैनात न करे।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के सुरक्षाकर्मियों को हटा लिया गया है। उन्होंने पटियाला में कहा, ‘हमने अपनी चिंताओं को दिल्ली के अपने समकक्षों के साथ साझा किया है। समय-समय पर हम पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल पर खतरे की आशंका के बारे में विभिन्न एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करते हैं।’ केजरीवाल को दिल्ली पुलिस से जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई थी। इसके तहत उनकी सुरक्षा में निजी सुरक्षा अधिकारियों, दो एस्कॉर्ट्स और सशस्त्र गार्ड सहित लगभग 60 सुरक्षाकर्मी तैनात थे।
गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में, दिल्ली पुलिस को अपने पंजाब समकक्षों से एक खुफिया इनपुट मिला था, जिसमें खालिस्तानी तत्वों द्वारा केजरीवाल को संभावित खतरे की सूचना दी गई थी। इनपुट के अनुसार, तीन लोगों के एक गैंग को पूर्व सीएम की हत्या का काम सौंपा गया था।