मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब पुलिस ने डल्ला के सहयोगी लविश को गुजरात से किया गिरफ्तार

04:14 AM May 27, 2025 IST
चंडीगढ़, 26 मई (एजेंसी)पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर से आतंकवादी बने अर्श डल्ला के सहयोगी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लविश कुमार को गुजरात पुलिस की मदद से अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, वह विदेश में रहने वाले अर्श दल्ला और जिंदी मेहंदीपुरिया का करीबी सहयोगी है।

Advertisement

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि अर्श डल्ला के निर्देशों के तहत काम कर रहा लविश, पीड़ितों को डराने के लिए गोलीबारी सहित जबरन वसूली में संलिप्त था। डीजीपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, गोलीबारी, जबरन वसूली और अन्य गंभीर अपराधों के कई केस दर्ज हैं। लविश ने शराब के एक ठेकेदार की जानकारी जुटाई और उससे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी।

वह विदेश स्थित आकाओं के साथ लगातार संपर्क में था और पंजाब में एक सनसनीखेज अपराध को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था। यादव ने कहा कि अन्य आतंकवादियों की पहचान करने और इसके संबंधों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news