पंजाब ने मांगा चिनाब का पानी, 5 को फिर साथ बैठेंगे दोनों सीएम
ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 9 जुलाई
सतुलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर बुधवार को दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित केंद्रीय व दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। हालांकि, बैठक लगभग बेनतीजा रही, लेकिन इस बार सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक चर्चा होने की खबरें आ रही हैं। इस मुद्दे पर दोनों राज्यों के बीच 5 अगस्त को फिर बैठक होगी। इसके बाद 13 अगस्त को एसवाईएल मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है और केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करना है।
सूत्रों का कहना है कि बैठक में सीएम मान ने दोहराया कि पंजाब के पास देने के लिए पानी नहीं है। बताते हैं कि उन्होंने केंद्र से मांग की है कि पंजाब को चिनाब नदी का पानी दिलवाया जाए। इसके बाद इस पर विचार किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि भगवंत मान ने बैठक में यह भी कहा कि अगर चिनाब का पानी मिलता है तो फिर हरियाणा के लिए एसवाईएल नहर खोदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी, इसके लिए दूसरा विकल्प भी अपनाया जा सकता है।
बैठक में केंद्रीय सचिव देबाश्री मुखर्जी, हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
सही परिणाम अवश्य निकलेंगे : सैनी
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सार्थक चर्चा हुई है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने भी यह कहा है कि यह मुद्दा खत्म होना चाहिए। क्योंकि ज्यादा लंबा समय हो चुका है। सैनी ने कहा कि इस विषय पर सही परिणाम अवश्य निकलेंगे। पंजाब और हरियाणा दोनों भाई हैं और आज भी आपसी प्यार व भाईचारे के साथ एक ही आंगन में रहते हैं। अगली बैठक में बातचीत से अवश्य ही सकारात्मक परिणाम आएंगे।