पंजाब नेशनल बैंक की न्यू ग्रेन मार्केट शाखा में लगाया सहायता शिविर
जगाधरी (हप्र) : पंजाब नेशनल बैंक की न्यू ग्रेन मार्केट शाखा में बुधवार को रिटायर्ड सदस्यों व फैमिली पेंशनर्स के लिये सहायता शिविर लगाया गया। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरिस एसोसिएशन के जिला प्रधान चमन लाल ने बताया कि वे अपने रिटायर्ड सदस्यों व फैमिली पेंशनर्स के लिये समय-समय पर सहायता शिविर का आयोजन करते हैं। इसी कड़ी में बैंक ने बजाज अलायन्स जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ फ्री लेब टेस्ट का एग्रीमेंट किया है। जिसमें साल में एक बार रिटायरिस अपना और पत्नी का कंप्लीट बॉडी टेस्ट फ्री करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो सदस्य पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर हुए हैं, उन्हें मोबाइल में एप डाउनलोड करनी है उसके द्वारा अप्लाई करने पर उनके ब्लड का सैंपल घर से ही लिया जायेगा। आरके वोहरा ने बताया कि सहायता शिविर में 27 सदस्यों ने अपने टेस्ट की तारीख ली। मौके पर एसोसिएशन के पैटर्न एलएस श्रेवाल, केंद्रीय विंग के संगठन सचिव आरके वोहरा, अनिल पराशर, एसपी कंबोज, चन्दर मनी भाटिया, एमपी कालरा, सीनियर मैनेजर बैंक रीना मौजूद रहे।