मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब : झगड़ा सुलझाने गए एसआई की गोली मारकर हत्या

04:49 AM Apr 10, 2025 IST

श्री गोइंदवाल साहिब, 9 अप्रैल (एस)
तरनतारन जिले के गांव कोट मोहम्मद खां में देर रात दो गुटों के झगड़े को सुलझाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला हो गया। इस हमले में गोइंदवाल साहिब थाने के सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एएसआई जसबीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक गांव में दो पक्षों के बीच पुराना विवाद था और हालात तनावपूर्ण थे। सब-इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह और एएसआई जसबीर सिंह जब दोनों पक्षों को समझाने पहुंचे, तभी एक पक्ष ने अचानक गोलियां चला दीं। चरणजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद अन्य पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भागे। देर रात तक किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस घटना पर आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी। एसपी (डी) अजराज सिंह ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और डीएसपी अतुल सोनी से संपर्क करने को कहा।

Advertisement

Advertisement