मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब को बचाना है तो शिअद को सत्ता संभालनी होगी : परमजीत ढिल्लों

04:14 AM Feb 22, 2025 IST
समराला में शुक्रवार को शिअद की सदस्यता मुहिम के दौरान हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों और अन्य। -निस

समराला, 21 फरवरी (निस)
विधानसभा हलका समराला में शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता बढ़ाने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर-शोर से काम किया जा रहा है। पंजाब के लोग, खासतौर पर युवा समझ चुके हैं कि अगर पंजाब को बचाना है तो एक बार फिर शिरोमणि अकाली दल को सत्ता संभालनी होगी।
यह बात शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव और स्थानीय हलका इंचार्ज परमजीत सिंह ढिल्लों ने कही। उन्होंने बताया कि यूथ अकाली दल के सीनियर उपाध्यक्ष अमृतपाल सिंह गुरों को हलके में 15,000 युवाओं को पार्टी में शामिल करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन इस दौरान 35,000 की सदस्यता का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि समराला विधानसभा हलके में शिरोमणि अकाली दल की सदस्यता के लिए आम लोगों, खासतौर पर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि लगभग तीन साल पहले झूठे सपने दिखाकर बनी आम आदमी पार्टी से पंजाब के लोगों का मोहभंग हो चुका है। दिल्ली के लोग इस पार्टी के झूठे और खोखले वादों से तंग आ चुके हैं और उन्होंने उसे सबक सीखा दिया है।

Advertisement

Advertisement