लुधियाना, 3 जून (निस)पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और लुधियाना पश्चिम से पार्टी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने मंगलवार को कहा कि पंजाब को तीन साल पहले ‘आप’ की सरकार ने नहीं, बल्कि ‘आपदा’ ने जकड़ा था। उन्होंने कहा कि राज्य को जल्द ही इस ‘आपदा’ से मुक्ति मिलेगी और इसकी शुरुआत ‘लुधियाना पश्चिम’ से होगी। आशु ने कहा कि लोग 2017 से 2022 के बीच कांग्रेस के पिछले पांच साल के शासन को याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने कोई झूठे वादे नहीं किए, बल्कि हमने केवल जमीनी स्तर पर काम किया है। उन्होंने कहा कि लोग अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि आप न केवल अपने वादों से पीछे हट गई बल्कि राज्य को अराजकता की ओर धकेल दिया है। जहां अराजकता, प्रतिशोध और भ्रष्टाचार आम बात हो गई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने सत्तारूढ़ पार्टी और उसके उम्मीदवार को पंजाब या लुधियाना के लिए आप सरकार की एक भी उपलब्धि बताने की चुनौती दोहराई। उन्होंने आप सरकार द्वारा विज्ञापनों पर किए गए भारी भरकम खर्च का जिक्र करते हुए कहा कि मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि उनका विज्ञापन बजट उनकी किसी भी कथित जन कल्याणकारी योजना से कहीं अधिक होगा।