मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाब कैडर के पराग जैन ‘रॉ' के नये प्रमुख नियुक्त

05:00 AM Jun 29, 2025 IST
नयी दिल्ली, 28 जून (एजेंसी)'ऑपरेशन सिंदूर' की योजना बनाने में शामिल रहे पराग जैन को गुप्तचर एजेंसी ‘रिसर्च एंड एनालिसिस विंग' (रॉ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। पंजाब कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी जैन का दो साल का कार्यकाल आधिकारिक तौर पर एक जुलाई से शुरू होगा। वह 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे रवि सिन्हा की जगह लेंगे। अधिकारियों ने बताया कि जैन को बाहरी खुफिया एजेंसी का प्रमुख नियुक्त करने का फैसला इस सप्ताह की शुरुआत में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने लिया था। इससे पहले, जैन ‘एविएशन रिसर्च सेंटर' के प्रमुख थे। यह हवाई निगरानी, ​​सिग्नल्स इंटेलिजेंस कार्य, तस्वीरें लेने वाली टोही उड़ानें, सीमाओं की निगरानी और इमेजरी इंटेलिजेंस से संबंधित संगठन है। जैन को मानव द्वारा जुटाई जाने वाली खुफिया जानकारी और तकनीक की मदद से जुटाई जाने वाली खुफिया सूचना, दोनों को एकीकृत करने में उनकी असाधारण विशेषज्ञता के लिए जाना जाता है तथा उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' की योजना बनाने में मुख्य भूमिका निभाने का श्रेय दिया जाता है। उनके द्वारा इस अभियान के लिए खुफिया सहायता प्रदान किये जाने के कारण सशस्त्र बलों को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किये थे। भारत ने 7 मई को पाकिस्तान से लगी सीमा और एलओसी के पार नौ आतंकी शिविरों पर हमला किया था, जिनमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय भी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल हमले जैन के नेतृत्व वाली टीम द्वारा एकत्र की गई सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए थे। जैन पड़ोसी देशों से उत्पन्न होने वाली चुनौतियों और खालिस्तान आतंकवादी समूहों से संबंधित मुद्दों से निपटने में भी व्यापक अनुभव रखते हैं। उन्होंने 2019 में पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जैन को ‘रॉ' में दो दशक से अधिक का अनुभव है।

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement