पंजाब की तर्ज पर पूरे देश में मिले 10 लाख तक कैशलेस इलाज सुविधा : सुरेंद्र राठी
पंचकूला, 9 जुलाई (हप्र) : आम आदमी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी ने कहा है कि पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है, जहां हर परिवार को 10 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसके लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया, जिन्होंने लोगों के लिए मुख्यमंत्री सेहत योजना की सुविधा जारी की।
राठी ने कहा कि जनता के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इस इलाज की सुविधा रहेगी। एक समान स्वास्थ्य अधिकार सभी को मिलेंगे। चाहे वह बुजुर्ग हो, महिला हो, बच्चे हों या युवा। राठी ने कहा कि दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार महिलाओं को पेंशन देने के नाम पर पीले कार्ड बनवाने के लिए उनके चक्कर लगवा रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सत्ता जाते ही जनता का बुरा हाल है, मोहल्ला क्लीनिक बंद हो गए हैं। 6-6 घंटे बिजली के कट लगते हैं जबकि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों को बिजली फ्री देकर इतिहास कायम किया है। राठी ने कहा कि जिस प्रकार पंजाब सरकार ने 10 लाख रुपये तक सभी को कैशलेस इलाज की सुविधा दी है, उसी तर्ज पर देश में भी हर वर्ग को यह सुविधा मिलनी चाहिए।