पंजाब की ओर से पानी रोकने का झज्जर में दिख रहा असर, एडवाइजरी की जारी
झज्जर, 30 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के लिए पंजाब की ओर से भाखड़ा का पानी कम करने का असर झज्जर में भी देखने को मिल रहा है। इस कारण सिंचाई विभाग की ओर से किसानों के लिए पानी की खपत को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी अनुसार झज्जर में 4 अलग-अलग नहरों से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है।
बताया गया है कि झज्जर में पीने के पानी के लिए सोनीपत खुबड़ू नहर से भाखड़ा का कुछ प्रतिशत पानी मिलता है। झज्जर में जेएलएन के माध्यम से पीने के पानी की आपूर्ति होती है, वहीं जिले में जीडब्ल्यूएस और एनसीआर व एक अन्य नहर से भी पीने व सिंचाई के पानी की आपूर्ति की जाती है। फिलहाल झज्जर में पीने के पानी के लिए जेएलएन में बुधवार तक का पानी था और आज ही जेएलएन में फिर से पानी आ गया है जो कि 16 दिन के लिए चलेगा।
नहर में नहाने पर लगाई गई है पाबंदी
एसई अमित श्योकंद ने बताया कि झज्जर में पीने के पानी के लिए पूरी आपूर्ति है और भविष्य के लिए जलापूर्ति विभाग स्टोरेज के माध्यम से सुदृढ़ रखेंगे। वहीं सिंचाई विभाग की ओर से किसानों को पानी की खपत के लिए हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में जेएलएन के अलावा तीन अन्य नहरों से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है।
हालांकि अधिकारियों ने अभी जिले में किसी भी प्रकार से पानी की कोई समस्या होने से साफ इन्कार किया है, लेकिन कहा है कि यदि आने वाले दिनों में पानी को लेकर पंजाब की कार्यशैली का कोई सुधार नहीं हुआ तो जिलावासियों को थोड़ी बहुत पानी की समस्या का सामना जरूर करना पड़ सकता है।