For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब की ओर से पानी रोकने का झज्जर में दिख रहा असर, एडवाइजरी की जारी

04:12 AM May 01, 2025 IST
पंजाब की ओर से पानी रोकने का झज्जर में दिख रहा असर  एडवाइजरी की जारी
झज्जर से गुजरने वाली एक नहर। फाइल फोटो
Advertisement

झज्जर, 30 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा के लिए पंजाब की ओर से भाखड़ा का पानी कम करने का असर झज्जर में भी देखने को मिल रहा है। इस कारण सिंचाई विभाग की ओर से किसानों के लिए पानी की खपत को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। सिंचाई विभाग से मिली जानकारी अनुसार झज्जर में 4 अलग-अलग नहरों से पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है।

Advertisement

बताया गया है कि झज्जर में पीने के पानी के लिए सोनीपत खुबड़ू नहर से भाखड़ा का कुछ प्रतिशत पानी मिलता है। झज्जर में जेएलएन के माध्यम से पीने के पानी की आपूर्ति होती है, वहीं जिले में जीडब्ल्यूएस और एनसीआर व एक अन्य नहर से भी पीने व सिंचाई के पानी की आपूर्ति की जाती है। फिलहाल झज्जर में पीने के पानी के लिए जेएलएन में बुधवार तक का पानी था और आज ही जेएलएन में फिर से पानी आ गया है जो कि 16 दिन के लिए चलेगा।

नहर में नहाने पर लगाई गई है पाबंदी

एसई अमित श्योकंद ने बताया कि झज्जर में पीने के पानी के लिए पूरी आपूर्ति है और भविष्य के लिए जलापूर्ति विभाग स्टोरेज के माध्यम से सुदृढ़ रखेंगे। वहीं सिंचाई विभाग की ओर से किसानों को पानी की खपत के लिए हिदायतें दी गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में जेएलएन के अलावा तीन अन्य नहरों से पीने के पानी की आपूर्ति की जा रही है।

Advertisement

हालांकि अधिकारियों ने अभी जिले में किसी भी प्रकार से पानी की कोई समस्या होने से साफ इन्कार किया है, लेकिन कहा है कि यदि आने वाले दिनों में पानी को लेकर पंजाब की कार्यशैली का कोई सुधार नहीं हुआ तो जिलावासियों को थोड़ी बहुत पानी की समस्या का सामना जरूर करना पड़ सकता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement