For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब और राजस्थान में जासूसी के आरोप में दो गिरफ्तार

05:00 AM Jun 04, 2025 IST
पंजाब और राजस्थान में जासूसी के आरोप में दो गिरफ्तार
Advertisement


चंडीगढ़, 3 जून (एजेंसी)
Advertisement

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पंजाब और राजस्थान में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के साथ संलिप्तता के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।

पंजाब में गिरफ्तार किए गये आरोपी की पहचान तरनतारन जिले के गगनदीप सिंह उर्फ गगन के रूप में हुई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान की आईएसआई तथा पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला के संपर्क में था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान उसने सेना की गतिविधियों से संबंधित संवेदनशील जानकारी साझा की। इसके बदले उसे पैसे भी मिले। डीजीपी ने कहा कि उसके मोबाइल से 20 से अधिक आईएसआई एजेंटों क‍े संपर्कों का विवरण मिला है। पूरे जासूसी नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन वित्तीय और तकनीकी जांच की जा रही है।

Advertisement

उधर, राजस्थान पुलिस ने जैसलमेर के रोजगार कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) शकूर खान को गिरफ्तार किया। पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी सुरक्षा) विष्णु कांत गुप्ता ने बताया कि शकूर खान की गतिविधियां काफी समय से संदिग्ध थीं, इसीलिए सुरक्षा एजेंसियां उस पर कड़ी नजर रख रही थी।

वहीं, जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल द्वारा बर्खास्त किए गये कर्मचारियों की पहचान पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर, स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक एजाज अहमद और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में जूनियर सहायक वसीम अहमद खान के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि बर्खास्त कर्मचारी ‘सक्रिय आतंकवादी सहयोगी’ थे। तीनाें फिलहाल जेल में बंद हैं।

Advertisement
Advertisement