For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल बने अमित सांगवान

04:48 AM May 03, 2025 IST
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल बने अमित सांगवान
एडवोकेट अमित सांगवान।
Advertisement
चरखी दादरी, 2 मई (हप्र)
Advertisement

पंजाब सरकार ने अपनी हालिया अधिसूचना के तहत अमित सांगवान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में असिस्टेंट एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया है। अमित सांगवान दादरी के गांव घिकाड़ा के रहने वाले हैं और एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से हैं। वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय से जेआरएफ के साथ पीएचडी कर रहे हैं।

अमित सांगवान ने किसान आंदोलन संयुक्त विकास मोर्चा के लीगल कंवीनर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सैकड़ों लोगों को कोर्ट के माध्यम से जेल से रिहा कराने में सफलता प्राप्त की है। नियुक्ति के बाद अमित सांगवान के गांव घिकाड़ा में खुशी का माहौल है। इस अवसर पर यक्ष तेवतिया, संजीत सांगवान, आशीष सांगवान, नवीन सांगवान, प्रवीण सांगवान ने उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement