मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी सभा पिंजौर की नयी कार्यकारिणी गठित

04:04 AM Apr 17, 2025 IST
पिंजौर, 17 अप्रैल (निस)पंजाबी सभा पिंजौर की नयी कार्यकारिणी का गठन बुधवार को सभा के चीफ पैट्रन मोहिंदर कक्कड़ की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया। नए चेयरमैन नरेंद्र खन्ना और प्रधान चरणजीत कोहली चुने गए हैं। उप चेयरमैन परवीन आहूजा, वरिष्ठ उपप्रधान एचसी कालरा और उपप्रधान विजय भाटिया होंगे।

Advertisement

महासचिव की जिम्मेदारी पंकज गांधी को दी गई है जबकि मुख्य सलाहकार भूषण मदान बनाए गए हैं। आयोजन सचिव नितिन ओबरॉय, संयुक्त सचिव गौरव सेठी, प्रोजेक्ट हेड तजिंदर चावला और सह प्रोजेक्ट हेड निखिल सेठी होंगे। दीपक गुलाटी ऑडिटर और संदीप दुआ कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं, वहीं रमेश मागो सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। कार्यकारी सदस्य के रूप में तेजिंदर तनेजा, असीष वधवा, अमित खन्ना और बलविंदर बेदी चुने गए।

सभा की महिला विंग की ओर से पूनम कक्कड़, वंदना खन्ना, सुरुचि चावला, हरशरण कौर, संदीप कौर, रेखा गुलाटी, हरनीत भसीन और सोनिया विज ने भी भाग लिया।

Advertisement

 

Advertisement