पिंजौर, 17 अप्रैल (निस)पंजाबी सभा पिंजौर की नयी कार्यकारिणी का गठन बुधवार को सभा के चीफ पैट्रन मोहिंदर कक्कड़ की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से किया गया। नए चेयरमैन नरेंद्र खन्ना और प्रधान चरणजीत कोहली चुने गए हैं। उप चेयरमैन परवीन आहूजा, वरिष्ठ उपप्रधान एचसी कालरा और उपप्रधान विजय भाटिया होंगे।महासचिव की जिम्मेदारी पंकज गांधी को दी गई है जबकि मुख्य सलाहकार भूषण मदान बनाए गए हैं। आयोजन सचिव नितिन ओबरॉय, संयुक्त सचिव गौरव सेठी, प्रोजेक्ट हेड तजिंदर चावला और सह प्रोजेक्ट हेड निखिल सेठी होंगे। दीपक गुलाटी ऑडिटर और संदीप दुआ कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं, वहीं रमेश मागो सह कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। कार्यकारी सदस्य के रूप में तेजिंदर तनेजा, असीष वधवा, अमित खन्ना और बलविंदर बेदी चुने गए।सभा की महिला विंग की ओर से पूनम कक्कड़, वंदना खन्ना, सुरुचि चावला, हरशरण कौर, संदीप कौर, रेखा गुलाटी, हरनीत भसीन और सोनिया विज ने भी भाग लिया।