मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी के ‘कच्चे’ प्रोफेसरों ने शुरू किया आमरण अनशन

04:37 AM Jun 26, 2025 IST
पटियाला में बुधवार को पंजाबी यूनिवर्सिटी कैंप में आमरण अनशन पर बैठे महिला शिक्षक।-निस

संगरूर, 25 जून (निस)

Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी कांट्रैक्ट टीचर्स एसोसिएशन (पुकता) की अध्यक्ष डॉ. तरनजीत कौर के नेतृत्व में संघर्ष आज पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के कैंपस में जारी रहा। आज पहले डिग्रियाँ की प्रतियां जलाई और दो महिला कच्चे प्रोफेसर डॉ. तरनजीत कौर और डॉ. राजमहिंदर कौर ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारी कॉन्ट्रैक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर पंजाब सरकार द्वारा 2022 में जारी यूजीसी 2018 रेगुलेशन के अनुसार सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि हालांकि पंजाबी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस वाइस चांसलर ने संबंधित अध्यापकों को सातवां वेतन आयोग देने का वादा किया था लेकिन मई के आखिरी दिनों में पंजाबी यूनिवर्सिटी की कमान डॉ. जगदीप सिंह के हाथों में आ गई। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त वाइस चांसलर ने शुरुआत में कॉन्ट्रैक्ट टीचरों से वादा किया था कि उन्हें उनका बनता हक जरूर दिया जाएगा लेकिन पिछले सप्ताह हुई बैठक में कुलपति अपने वादे से पूरी तरह मुकर गए और विश्वविद्यालय प्रशासन अनुबंधित अध्यापकों को सातवां वेतन आयोग देने की बजाय उन पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है। इसी इरादे से विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में माहौल काफी तनावपूर्ण रहा।

Advertisement
Advertisement