For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाबी यूनिवर्सिटी के कॉन्ट्रेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर आज डिग्री जलाकर करेंगे प्रदर्शन

04:25 AM Jun 24, 2025 IST
पंजाबी यूनिवर्सिटी के कॉन्ट्रेक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर आज डिग्री जलाकर करेंगे प्रदर्शन
Advertisement

संगरूर, 23 जून (निस)
पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के कैंपस, कांस्टीट्यूएंट कॉलेज, नेबरहुड कैंपस और रीजनल सेंटर समेत विभिन्न संस्थानों के कॉन्ट्रैक्ट असिस्टेंट प्रोफेसरों की हड़ताल सोमवार को 61वें दिन भी जारी रही और इन प्रोफेसरों ने आज अपनी डिग्रियां जलाने का ऐलान करते हुए कहा कि 24 जून को सुबह 11 बजे डिग्री जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा और यदि दोपहर 12 बजे तक सातवें वेतनमान को लागू करने की पहल नहीं की गई तो पुक्टा दोपहर 12 बजे आमरण अनशन शुरू कर संघर्ष को तेज करेगी।

Advertisement

प्रदर्शनकारी कॉन्ट्रैक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर पंजाब सरकार द्वारा 2022 में जारी यूजीसी 2018 रेगुलेशन के अनुसार सातवें वेतन आयोग को लागू करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि पंजाबी यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस वाइस चांसलर ने संबंधित अध्यापकों को सातवां वेतन आयोग देने का वादा किया था।

लेकिन मई के आखिरी दिनों में पंजाबी यूनिवर्सिटी की कमान डॉ. जगदीप सिंह के हाथों में आ गई। नवनियुक्त वाइस वाइस चांसलर ने शुरुआत में कॉन्ट्रैक्ट टीचरों से वादा किया था कि उन्हें उनका बनता हक जरूर दिया जाएगा।

Advertisement

लेकिन पिछले सप्ताह हुई बैठक में कुलपति अपने वादे से पूरी तरह मुकर गए और आज विश्वविद्यालय प्रशासन अनुबंधित अध्यापकों को सातवां वेतन आयोग देने की बजाय उन पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दे रहा है। इसी इरादे से आज विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे विश्वविद्यालय परिसर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन अनुबंधित अध्यापकों को बार-बार धरना समाप्त करने की धमकी दे रहा है।

पंजाबी विश्वविद्यालय अनुबंधित अध्यापक संघ (पुक्टा) की अध्यक्ष डॉ. तरनजीत कौर ने कहा कि विश्वविद्यालय अनुबंधित अध्यापकों के अधिकारों को छीनकर उनके साथ खुलेआम धक्केशाही कर रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन का यह व्यवहार जहां प्रशासनिक तौर पर गलत है, वहीं नैतिक तौर पर भी इसे सही नहीं माना जा सकता।

Advertisement
Advertisement