मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायत कार्यालय में पैसे की बंदरबांट, हसनपुर ब्लॉक में 16 करोड़ का घोटाला !

05:28 AM Jan 22, 2025 IST

हथीन, 21 जनवरी (निस)
हसनपुर ब्लॉक के पंचायत कार्यालय में 16 करोड़ 26 लाख रुपये के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। यह राशि ग्रामीण चौकीदार, टूयबवैल ऑपरेटर, सफाई कर्मचारी और अन्य मदों में आवंटित की जानी थी, लेकिन इसे अवैध तरीके से ट्रांसफर कर दिया गया। इस घोटाले की जांच अब पुलिस की आर्थिक शाखा, क्राइम ब्रांच और एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा की जा रही है, जबकि सीएजी की टीम भी मामले में अपनी जांच शुरू कर चुकी है।
यह घोटाला पिछले साल सितंबर में शुरू हुआ था, जब पंचायत विभाग ने विभिन्न मदों के लिए 16 करोड़ से अधिक की राशि जारी की। लेकिन यह राशि मैन पावर सर्विस मुहैया कराने वाली एक कंपनी और कंपनी के मालिक के निजी अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद, इन पैसों का बंदरबांट किया गया। तीन महीने बाद जब जिला अधिकारी ने इस पर ब्यौरा मांगा, तब मामला सामने आया और 26 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई गई।
इसी मामले में हसनपुर थाना पुलिस को शिकायत मिलने के बाद जांच शुरू हुई, लेकिन रिकॉर्ड के अविलंब उपलब्ध नहीं होने पर पुलिस ने 9 जनवरी को मामला आर्थिक जांच शाखा को सौंपा। अब तक की जांच में पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को आरोपी माना जा रहा है, जबकि आडिट में और भी घोटाले के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

Advertisement

Advertisement