For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचायत एवं विकास मंत्री पंवार से मिला हजरस का प्रतिनिधिमंडल

05:16 AM Jun 22, 2025 IST
पंचायत एवं विकास मंत्री पंवार से मिला हजरस का प्रतिनिधिमंडल
कैथल में मंत्री कृष्ण लाल पंवार को को ज्ञापन देता हजरस का प्रतिनिधिमंडल।-हप्र
Advertisement

कैथल, 21 जून ( हप्र )
हरियाणा अनुसूचित जाति राज्य अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल हजरस के राज्य संयोजक दलबीर राठी व राजबीर पाई जिला प्रधान कैथल के नेतृत्व में पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार से मिला और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के मिडल स्कूल हैडमास्टरों के रिवर्सन आदेश को वापस करवाने को लेकर हजरस के राज्य संयोजक दलबीर राठी ने मंत्री के सामने विस्तार से जानकारी रखी और मंत्री ने सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव हरियाणा से मिलकर उचित कार्रवाई करवाएंगे। राठी ने बताया कि निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा पंचकूला के आदेश के माध्यम से हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के 317 मौलिक स्कूल मुख्य अध्यापकों को रिवर्ट करने के आदेश जारी किए हैं। उक्त आदेश न केवल न्यायिक प्रक्रियाओं की अवहेलना करते हैं बल्कि अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के शिक्षकों के संवैधानिक अधिकारों का घोर उल्लंघन भी करते हैं। संघ सरकार से मांग करता है कि सभी संबंधित मिडल स्कूल मुख्याध्यापकों को न्यायालय की स्थिति स्पष्ट होने तक यथास्थिति में बनाए रखा जाए।
इस अवसर पर हजरस के राज्य संयोजक दलबीर राठी, राजबीर पाई जिला प्रधान कैथल, रामेश्वर दास, लाल सिंह, रघुबीर सिंह, प्रदीप मेहरा, बलबीर सिंह, जगदीश मैहरा, राजेन्द्र पाटिल एडवोकेट, सतीश पाटिल, नरेश धानिया, राजेश भुक्कल भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement