For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचायतें पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करें गांवों का विकास : नीना मित्तल

04:55 AM Dec 28, 2024 IST
पंचायतें पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करें गांवों का विकास   नीना मित्तल
Advertisement
राजपुरा, 27 दिसंबर (निस)विधायक राजपुरा नीना मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में गांवों को शहरों की तरह बुनियादी सहुलियतें देने के पूरा प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतों को पार्टीबाजी से ऊपर उठकर गांवों का विकास करना चाहिए। आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान जगदीप सिंह अलूणा की अगुवाई में सरपंच जगदीश सिंह सहित गांव अलूणा के अन्य सदस्यों को विकास कार्यों के लिये लाखों रुपये के चेक देने के बाद विधायक पत्रकारों से बात कर रही थीं। विधायक ने कहा कि पंचायतें पूरी इमानदारी से सरकार की ओर से प्राप्त ग्रांट का विकास कार्यों के लिये इस्तेमाल करें। विधायक ने ग्रांम पंचायतों को सयुंक्त सब कमेटी बनाकर रजामंदी से जरूरी विकास कार्यों के प्रस्ताव पास कर लोक भलाई के कार्य करने की बात कही। विधायक ने नयी पंचायतों को कहा कि गांवों में आपसी धडेबंदी को समाप्त कर गांव की भलाई के लये विकास कार्यों की ओर ध्यान दें। इस मौके पर पंच सवरन सिंह, कुलदीप सिंह, गुरसेवक सिंह अलूणा, गुरदीप सिह, अमरिंदर सिंह मीरी मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement