मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचायती जमीन पर कब्जे को लेकर काटा बवाल

05:03 AM Jan 16, 2025 IST

घरौंडा, 15 जनवरी (निस)
बीजना गांव में पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जमकर बवाल हो गया। कम्युनिटी हॉल के निर्माण कार्य के दौरान आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया और हथियार लेकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस और राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जे वाली जमीन छोड़कर बाकी हिस्से पर निर्माण शुरू किया गया था, लेकिन अगले दिन आरोपियों ने काम रुकवाने के लिए हमला कर दिया। गनीमत रही किसी को कोई चोट नहीं आई। ईंट पत्थर फेंकते हुए का एक वीडियों भी सामने आया है। सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुनील त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव में स्थित कश्यप चौपाल के पास की जमीन पंचायत की है, जिसमें से 6 मरले पर पहले से कब्जा किया हुआ है। पंचायत ने इस जमीन पर कम्युनिटी हॉल बनाने की प्लानिंग बनाई थी। जब जमीन की निशानदेही लेकर काम शुरू किया गया, तब अनिल कुमार ने अदालत में झूठे तथ्यों के आधार पर दावा किया। अदालत ने उसका दावा खारिज कर दिया और मामला अतिरिक्त जिला अदालत में अपील में है। हालांकि, इस अपील में कोई स्टे ऑर्डर नहीं है। 13 जनवरी को पुलिस और माल अधिकारी की मौजूदगी में पंचायत ने कब्जे वाली 6 मरले जमीन छोड़कर बाकी हिस्से पर निर्माण शुरू करवाया। लेकिन 14 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे जब मजदूर काम कर रहे थे, तो आरोपियों ने अपनी छत से ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। शिकायत के मुताबिक, आरोपी अनिल अपनी दो नाली बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और पंचायत सदस्यों और मजदूरों को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान अन्य आरोपी संदीप और कुश भी मौजूद थे। इस हमले से काम रुक गया और डर का माहौल बन गया।
तीन के खिलाफ मामला दर्ज
जांच अधिकारी यशपाल सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने सरपंच प्रतिनिधि की शिकायत पर अनिल, संदीप और कुश के खिलाफ केस किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement