For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचायती जमीन पर कब्जे के आरोप में पंच के खिलाफ केस दर्ज

05:37 AM Feb 27, 2025 IST
पंचायती जमीन पर कब्जे के आरोप में पंच के खिलाफ केस दर्ज
Advertisement

कनीना, 26 फरवरी (निस)
गांव पोता में पंचायत सदस्य द्वारा शामलात जमींन पर पुनः कब्जा करने के आरोप में पुलिस ने बीडीपीओ की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इस बारे में कनीना के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नवदीप की ओर से कनीना सदर थाने में दी शिकायत में कहा गया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल सीडब्ल्यूपी नम्बर 16119-2024 के आदेशानुसार 16 अक्तूबर, 2024 व 31 जनवरी, 2025 को गांव पोता के खसरा 556 के रास्ते से अवैध कब्जा हटवाकर इस मलकियत को ग्राम पंचायत के हवाले किया गया था। ग्राम पंचायत अपनी मलकियत को सुरक्षित रखने में नाकाम साबित हुई जिसके चलते आरोपी पंच रणवीर सिंह ने रास्ता नम्बर 556 पर पुनः कब्जा कर लिया। इस बारे में गांव के जागरूक ग्रामीण कमल कौशिक ने बीती 7 फरवरी को रास्ते पर कब्जा कर अवरोध पैदा करने सम्बंधी शिकायत बीडीपीओ कनीना को दी थी। बीडीपीओ ने पटवारी, ग्राम सचिव, नम्बरदार व सरपंच की चार सदस्यीय कमेटी गठित कर रिपोर्ट मांगी थी। कमेटी की जांच रिपोर्ट में पंच रणवीर सिंह द्वारा पंचायती रास्ते में पाइप आदि लगाने व रास्ता नम्बर 556 में फिर से बाधित करना पाया गया। पुलिस ने बीडीपीओ नवदीप की शिकायत पर पंचायती मलकियत पर कब्जा करने के आरोपी पंच रणवीर सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement