मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला हाईवे पर अक्सर लगता है लंबा जाम

04:19 AM Jan 21, 2025 IST

जीरकपुर, 20 जनवरी (हप्र)जीरकपुर-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर के-एरिया लाइट प्वाइंट के पास फ्लाईओवर के दूसरी ओर रैंप बनाने का काम चल रहा है। जिसके कारण जीरकपुर से पंचकूला जाने वाली सड़क संकरी हो गई है जिससे अब ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनी ने सर्विस रोड का निर्माण ठीक से नहीं किया। जिससे समस्या और बढ़ गई है। वीकेंड पर पंचकूला जाने वाली सड़क पर सुबह से देर शाम तक जाम लगा रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार फ्लाईओवर का काम पूरा होने तक जीरकपुर-पंचकूला हाईवे और के-एरिया के पास ट्रैफिक जाम अभी कुछ अर्सा ऐसे ही रहेगा । फ्लाईओवर का अंडरपास पहले ही बन चुका है और इसके नीचे की सड़क को वाहनों के आवागमन के लिए नहीं खोला गया है। इसके कारण ढकौली-बलटाना जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Advertisement

फ्लाईओवर का काम पिछले एक साल से चल रहा है और फ्लाईओवर के एक तरफ रैंप का निर्माण अभी बाकी है, जिस पर काम शुरू हो गया है। परियोजना अधिकारी के अनुसार यह फ्लाईओवर दो से तीन महीने में बनकर तैयार हो जाएगा । फ्लाईओवर का काम पूरा होने के बाद सड़क पर अंतिम पैचवर्क का काम किया जाएगा।

 

Advertisement

 

Advertisement