पंचकूला विधानसभा सीट के लिए एक प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
पंचकूला, 5 सितंबर (हप्र)
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन बृहस्पतिवार को जिला की पंचकूला विधानसभा सीट के लिए एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. यश गर्ग ने बताया कि राइट टू रिकॉल पार्टी की तरफ से कृष्ण सिंह नेगी ने एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी पंचकूला गौरव चौहान के समक्ष पंचकूला विधानसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। वहीं, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. यश गर्ग ने चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए लघु सचिवालय के सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अन्य प्रदशों के सीमावर्ती जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के साथ आयोजित की। बैठक में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर, सोलन और बद्दी, पंजाब के मोहाली और चंडीगढ़ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
कालका, अंबाला में किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा पर्चा
पिंजौर/अम्बाला शहर (निस/हप्र) : विधानसभा चुनावों के तहत कालका विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन कालका एसडीएम कार्यालय में किसी प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। वहीं, अम्बाला में आज पहले दिन जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों से किसी भी प्रत्याशी के द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किया गया हैं।