मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में विशाल भजन संध्या कल

06:19 AM Apr 11, 2025 IST

पंचकूला, 10 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट 12 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की एक आम बैठक का आयोजन ट्रस्ट द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश बंसल ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल, दिनेश गुप्ता, रमन सिंगला, सतीश मंगला ने बताया कि यह भजन संध्या अग्रवाल भवन में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। हरियाणा के विख्यात भजन गायक प्रेम शर्मा पारंपरिक तरीके और वेशभूषा से अपनी टीम के साथ भजन संध्या में हनुमान जी के भजनों से बालाजी महाराज को रिझाने का प्रयास करेंगे। भजन संध्या में ज्योति प्रचंड क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद, अग्रवाल सभा पंचकूला के कन्वीनर अमित जिंदल करेंगे जबकि मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के राजनीतिक सचिव तरुण भंडारी कार्यक्रम में मौजूद होंगे। हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, महापौर कुलभूषण गोयल उपस्थित रहेंगे।

 

Advertisement

Advertisement