मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में लगेगी पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल की छठी प्रतिमा

04:03 AM May 10, 2025 IST
नयी दिल्ली में शुक्रवार को हरियाणा के सीएम नायब सैनी से मुलाकात करते पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई एवं पूर्व विधायक भव्य बिश्नोई।
हिसार, 9 मई (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री 'बिश्नोई रत्न' चौ. भजन लाल की 3 जून को पुण्यतिथि के अवसर पर पंचकूला बिश्नोई मंदिर में उनकी छठी प्रतिमा का अनावरण होगा। शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी को निमंत्रण दिया।

कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं कि पंचकुला में 3 जून को उनकी पुण्यतिथि पर लगने वाली प्रतिमा अनावरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने के लिए हमारे अनुरोध को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चौ. भजन लाल जी के इससे पूर्व आदमपुर, राजस्थान के मुक्ति धाम मुकाम, जाम्भा, बिश्नोई मंदिर हिसार तथा गुरूग्राम स्मृति सदन में पांच प्रतिमाएं लगाई जा चुकी हैं। पंचकूला बिश्नोई मंदिर में उनकी छठी प्रतिमा लगाई जाएगी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों और विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।

Advertisement

वहीं हरियाणा भवन में ही मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने बताया कि आदमपुर के लम्बित विकास कार्य जैसे पक्के खाल, ढाणियों में बिजली, खेत खलिहान (खेतों के मार्ग), आदमपुर एथलेटिक स्टेडियम, बीड हिसार को मालिकाना ह$क उचित दाम पर देना एवं वेगी व एचआरडीएफ के तहत स्वीकृत कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूरा करने का अनुरोध किया। साथ ही नए कामों की सूची देकर उन्हें भी मंजूर करने के लिए उनसे आग्रह किया। भव्य ने कहा कि हरियाणा की उन्नति के लिए उनके ईमानदार, निस्वार्थ व अथक प्रयासों के लिए मुख्यमंत्री जी बधाई के पात्र हैं।

 

 

Advertisement