पंचकूला में पानी के बिल 4-5 महीने की देरी से, उपभोक्ता परेशान
पंचकूला में जल आपूर्ति के बिलों में 4–5 महीने की देरी से उपभोक्ताओं को गंभीर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना है कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) पहले हर माह या दो माह में नियमित रूप से बिल जारी करता था, लेकिन अब कई महीनों बाद एक साथ भारी-भरकम बिल भेजे जा रहे हैं, जिससे भुगतान करना मुश्किल हो गया है।
सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के अध्यक्ष एस.के. नैयर ने बताया कि यह समस्या पूरे पंचकूला में देखी जा रही है, न कि किसी एक सेक्टर तक सीमित है। उन्होंने कहा कि सेक्टर 15 में पिछली बार 25 फरवरी 2025 को बिल वितरित किए गए थे, लेकिन इसके बाद अब तक कोई नया बिल नहीं भेजा गया। इससे उपभोक्ताओं में भ्रम और रोष दोनों है।
नैयर ने एचएसवीपी के एक्सईएन, डिवीजन 1 और 2 को पत्र लिखकर मांग की है कि जल बिलों को पूर्व की तरह हर माह या दो माह में नियमित रूप से तैयार कर उपभोक्ताओं को भेजा जाए, ताकि उन्हें एकमुश्त भारी भुगतान से राहत मिल सके। उन्होंने इस स्थिति को एचएसवीपी की लापरवाही बताया है।