पंचकूला, 26 दिसंबर (हप्र)पंचकूला के सेक्टर 21 के पास कालका -जीरकपुर हाईवे क्रास करते समय मोटर साईकल की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।पुलिस को शिकायत देकर धर्मपाल निवासी हिसार ने बताया कि बुधवार रात को उसका भाई सुभाष (49) जब कालका जीरकपुर मार्ग को क्रास करने लगा तो मोटर साईकल चालक ने टक्कर मार दी जिसके चलते सिर पर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसे उपचार के लिए सेक्टर 6 में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक सेक्टर 21 में कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक कार्यालय में बतौर टीए कार्यरत था।