मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पंचकूला में ऑपरेशन आक्रमण के तहत छापेमारी, 4 मामले दर्ज , 15 आरोपी गिरफ्तार

05:43 AM May 19, 2025 IST
पंचकूला, 18 मई (हप्र)

Advertisement

पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस ने रविवार को "ऑपरेशन आक्रमण" के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस विशेष अभियान में कुल 40 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 172 पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस सघन छापेमारी अभियान के दौरान 4 एफआईआर दर्ज की गईं और 15 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

इस ऑपरेशन के तहत विभिन्न प्रकार के अपराधों में लिप्त अपराधियों को पकड़ा गया जिनमें चोरी के मामले में 4 आरोपी, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 2 आरोपी, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत 2 आरोपी, एक्साइज एक्ट का 1 आरोपी पोक्सो एक्ट के 2 आरोपी तथा जमानत से भागे अपराधियों, वांछित अपराधियों और गैर-जमानती वारंट वाले व्यक्तियों को भी पकड़ा गया।

Advertisement

एनडीपीएस एक्ट के तहत 15 ग्राम हेरोइन और 25 देसी शराब की बोतलें बरामद की गईं। हथियारों की बरामदगी में दो देसी कट्टे, तीन कारतूस और एक बड़ा चाकू शामिल है। साथ ही एक चोरी की गई साइकिल भी बरामद की गई।ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर भी सख्ती दिखाई गई और गलत लेन में चलने वाले 4 वाहन चालकों के चालान किए गए। पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज ने पुलिस टीम की इस साहसिक और सफल कार्रवाई की सराहना की और भविष्य में भी इसी जोश और समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

 

 

Advertisement