For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंचकूला पुलिस ने दबोचा स्नैचिंग गैंग का मास्टरमाइंड

05:20 AM Mar 06, 2025 IST
पंचकूला पुलिस ने दबोचा स्नैचिंग गैंग का मास्टरमाइंड
पंचकूला के सामान्य अस्पताल में घायल अवस्था में पुलिस के साथ आरोपी। -हप्र 
Advertisement

पंचकूला, 5 मार्च (हप्र) : स्नैचिंग सरगना को पकड़ने के लिए नाका लगाकर बैठी पुलिस पर आरोपी ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपी के पैर में गोली लग गई। उसे उपचार के लिए पीजीआई भर्ती करवाया गया है। आरोपी पर स्नैचिंग गैंग का मास्टरमाइंड होने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी से अवैध पिस्टल व मोटरसाइकिल बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि स्नैचिंग सरगना हैप्पी बाइक पर जीरकपुर के ढकोली की तरफ से सेक्टर-20 पंचकूला में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने आयेगा। क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने आरोपी को काबू करने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली। मंगलवार देर रात नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों को देखकर आरोपी हैप्पी बाइक पर फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने चेतावनी देकर आरोपी को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन इसी बीच आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जो पुलिस की गाड़ी पर जा लगा। इसके बाद आरोपी युवक ने फिर से पुलिस पर फायर किया। पुलिस ने जान बचाने व आरोपी को काबू करने के लिए आरोपी के पैरों में फायर किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पिस्टल सहित काबू कर लिया। आरोपी की पहचान हैप्पी, वासी मौली जांगरा, चंडीगढ़ के रूप में हुई है। मौके पर तुरंत सीन ऑफ क्राइम की टीम को बुलाया गया व घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल आरोपी को तुरंत उपचार हेतु सेक्टर-6 स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलफाल आरोपी चंडीगढ़ पीजीआई में उपचाराधीन है। आरोपी के खिलाफ थाना रायपुररानी में भारतीय न्याय संहिता व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक मौके से बरामद कर ली।
तीन आारोपी पहले ही पुलिस की गिरफ्त में : पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी शहर में हुई 7 प्रमुख स्नैचिंग की घटनाओं का मास्टरमाइंड था। इन सब में आरोपी हैप्पी की मुख्य भूमिका थी। इसी गैंग के तीन आरोपी राहुल उर्फ चेचली, अंकित व आकाश पहले से पुलिस की गिरफ्त में हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement