पंचकूला निगम के दावे खोखले, शहर की सड़कें खस्ताहाल
जजपा नेता ने पंचकूला नगर निगम को घेरते हुए आरोप लगाया कि पंचकूला शहर के सेक्टरों की अंदरुनी सड़कें खस्ताहाल होने से लोग परेशान हैं। इससे नगर निगम की ओर से पंचकूला शहर के विकास के लिए किए गए दावे कागजी साबित हो रहे हैं।
जजपा नेता एवं पीपल्स फ्रंट पंचकूला के अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि पंचकूला के कई सेक्टरो की अंदरुनी सड़कों की ठीक ढंग से देखभाल नहीं होने के कारण हालत बहुत खराब है। उन्होंने बताया कि सेक्टर-20 में पीजीआई सोसायटी के पीछे वाली मुख्य सड़क पर कई महीनों से गड्ढे होने से सैंकड़ों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि निगम पंचकूला की तकनीकी शाखा के अधिकारियों की लापरवाही से सेक्टर-20 की सड़कों की हालत खस्ता है। विशेष रूप से सन सिटी के सामने वाली मुख्य सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है। उन्होंने कहा कि सेक्टर-20 में 108 नंबर सोसायटी के सामने रोड कट की वजह से दो महीने पहले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।
सिहाग ने चेतावनी दी कि अगर सेक्टर 20 में या पंचकूला में कहीं भी टूटी और गड्ढों वाली सड़कों की वजह से कोई जान-माल का नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदारी नगर निगम या सबंधित विभाग के इंजीनियरों की होगी तथा पीपल्स फ्रंट पंचकूला ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने से नहीं चुकेगा। सिहाग ने पंचकूला शहर तथा पूरे नगर निगम क्षेत्र में सड़कों तथा विकास कार्यों से संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपील की है कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सड़कों की मरम्मत करवाई जाए।
...